आखिर कौन सी ऐसी वजह थी कि चंपई सोरेन को बीजेपी ज्वाइन करना पड़ा।
क्या चंपई सोरेन खोलेंगे जेएमएम की पोल?
हेमंत सोरेन, झारखंड के एक प्रमुख नेता और राज्य के मुख्यमंत्री,एक जमीन घोटाले मामले में 31 जनवरी 2024 ko गिरफ्तार हो गए थे ।इससे पहले ईडी ने हेमंत सोरेन को जमीन मामले में पूछताछ के लिए 27 जनवरी को 10 वां समन भेजा था. ईडी की टीम जमीन घोटाला की जांच के लिए निकली थी। मालूम हो कि जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के जिस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया था। बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया था। इस गिरफ्तारी के बाद, राज्य की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आया। हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति ने उनकी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), को नेतृत्व संकट में डाल दिया था ।
ऐसे में पार्टी को एक नए नेता जी खोज थी ।जैसा की हम सब जानते है चंपई सोरेन, जो पहले हेमंत सोरेन के करीबी सहयोगी थे, तो ऐसे में पार्टी ने उन्हें अपना नया मुख्यमंत्री चुना।चंपई सोरेन की नियुक्ति से राज्य की राजनीति में एक नई दिशा देखने को मिली। उनकी सरकार ने जन कल्याण के कई कार्यक्रम शुरू किए और विकास के नए आयाम तय किए।
हालांकि, चंपई सोरेन की मुख्यमंत्री के रूप में 5 महीने का कार्यकाल के दौरान कई चुनौतियाँ सामने आईं।फिर भी, उन्होंने राज्य की स्थिति को संभालने और जनता की समस्याओं को हल करने की भरपूर कोशिश की।
लेकिन बदलवा तो तब आया जब हेमंत सोरेन को 28 जून 2024 जेल से रिहा किया गया। रिहाई के तुरंत बाद विधायकों की बैठक हुई जिसमें उन्होंने चंपई सोरेन से इस्तीफा की मांग कर दी। जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया और दुबारा एक बार फिर हेमन्त सोरेन से अपना पद ग्रहण किया।
बीते दिनों उन्हे दिल्ली एयरपोर्ट पर sopt किया था इसके बाद मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल किया था की क्या आप बीजेपी में शामिल होने वाले है तो उन्होंने batya ki wo aapne निजी काम से गए थे।और कही न कही ये बात चंपई सोरेन को आपमंती लगी। वही इसको लेकर उन्होंने आपने x account पर पोस्ट करते हुए कहा की मुझे कुर्सी से उतर कर उन्होंने आपमंति किया है। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा था की ऐसे में मेरे पास बस 3 ऑप्शन बचते है। नया संगठन बनना ,संन्यास लेना या फिर दूसरे पार्टी के sth हाथ मिलाना , उसके अगले ही दिन उन्होंने नई संगठन बनने का निर्णय लिया था।
वही बीते दिनों दुबार चंपई सोरेन दिल्ली जाकर अमित शाह, हेमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की ओर एक बड़ा घोषण करते हुए उन्होंने कहा की अब वो बीजेपी ज्वाइन करेंगे । 28 अगस्त को रांची आकार उन्होंने झामुमो छोड़, मंत्री और विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर पार्टी छोड़ने की जानकारी दी।वही बता दे की चंपई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे।
चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद, झारखंड की राजनीति में एक नया समीकरण बन गया है। पार्टी बदलने के इस कदम से उनके राजनीतिक भविष्य और राज्य की राजनीति में उनकी भूमिका पर कई सवाल उठने लगे हैं।
आप पार्टी देख कर या फिर नेता देख कर अपना वोट देंगे कमेंट करके जरूर बताइएगा।