इंटर मियामी पहली बार MLS के फाइनल में पहुंचा:न्यूयॉर्क सिटी को 5-1 से हराया; कार्लोस अल्काराज मैच देखने स्टेडियम पहुंचे

इंटर मियामी पहली बार MLS के फाइनल में पहुंचा:न्यूयॉर्क सिटी को 5-1 से हराया; कार्लोस अल्काराज मैच देखने स्टेडियम पहुंचे

इंटर मियामी ने पहली बार मेजर लीग सॉकर (MLS) कप के फाइनल में जगह बना ली। लियोनेल मेसी की कप्तानी में टीम ने शनिवार को ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस फाइनल में न्यूयॉर्क सिटी FC को 5-1 से हरा कर खिताब जीता। टीम इस जीत के साथ ही MLS के फाइनल में जगह बना ली। ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस फाइनल के इस मुकाबले में तदेओ अलेंदे ने शानदार हैट्रिक लगाई, जबकि मातेओ सिल्वेत्ती और टेलास्को सेगोविया ने एक-एक गोल दागा। वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज भी ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस का फाइनल मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंचे। मेसी के सबसे ज्यादा असिस्ट
इंटर मियामी की इस जीत में मेसी के हमवतन और अर्जेंटीना टीम के साथी तादेओ अलेंदे का सबसे बड़ा योगदान रहा। अलेंदे बेहतरीन फॉर्म में दिखे और उन्होंने शानदार हैट्रिक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। आठ बार के बैलन डी ओर विजेता मेसी ने भी इस मुकाबले में एक उपलब्धि हासिल की। मेसी के क्लब और नेशनल टीम को मिलाकर अब कुल 405 असिस्ट हो गए हैं, जो फुटबॉल के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा किए गए सबसे ज्यादा असिस्ट हैं। LA गैलेक्सी सबसे सफल टीम
MLS की सबसे सफल टीम LA गैलेक्सी है, जिसने 2024 तक रिकॉर्ड छह MLS कप खिताब जीते हैं। चार खिताब के साथ DC यूनाइटेड के साथ दूसरे नंबर पर है। कोलंबस क्रू ने तीन टाइटल जीते हैं। —————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़े… अभिषेक शर्मा की 12 गेंद में फिफ्टी, 32 में शतक:टी-20 की तीसरा सबसे तेज अर्धशतक अभिषेक शर्मा ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 148 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। पंजाब के कप्तान ने बंगाल के खिलाफ 12 गेंद में फिफ्टी और 32 गेंद में सेंचुरी पूरी की। उन्होंने इस पारी में 16 छक्के लगाए। यह मेंस टी-20 क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है और भारतीय खिलाड़ियों में दूसरा सबसे तेज भी है। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *