पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ की विवादों में घिरी फिल्म बॉर्डर-2 की रिलीज डेट सामने आ गई है। बॉर्डर-2 फिल्म अब 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। यह जानकारी दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सांझा की। दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। जिसमें वे एयरफोर्स की नीली ड्रेस में नजर आएंगे। इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर इससे पहले सनी देओल व वरूण धवन ने भी रिलीज किया है। दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में एयरफोर्स के पायलट की वर्दी में नजर आएंगे और युद्ध के दौरान खून से लथपथ हालत में जेट उड़ाते दिख रहे हैं। विवादों में फंसे रहने के कारण नहीं हो सकी रिलीज दिलजीत दोसांझ की फिल्म बॉर्डर-2 लंबे समय से विवादों में फंसी हुई थी, लेकिन अब सभी रुकावटें हट चुकी हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) की आपत्ति के कारण फिल्म रिलीज नहीं हो पाई, मगर मेकर्स की अपील पर संस्था ने मंजूरी दे दी। रिलीज की मंजूरी मिलने पर दिलजीत ने फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी कर दिया, जिससे फिल्म फिर सुर्खियों में आ गई है। दिलजीत दोसांझ के फैंस ने इसे काफी पंसद किया है और वो इसे देखकर एक अच्छी फिल्म होने का दावा कर रहे हैं। कैसे विवादों में आई थी फिल्म बॉर्डर-2 तब विवादों का केंद्र बन गई थी, जब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर सवाल उठाया। FWICE ने कहा था कि दिलजीत ने हाल ही में एक पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ प्रोजेक्ट किया था। संस्था का तर्क था कि पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के चलते भारतीय कलाकारों को उनके साथ किसी भी तरह के सहयोग से बचना चाहिए। चूंकि बॉर्डर-2 एक देशभक्ति फिल्म है, इसलिए संगठन ने इसे “राष्ट्रीय भावना के खिलाफ” बताया। FWICE ने मेकर्स को आधिकारिक पत्र भेजकर मांग की कि दिलजीत को फिल्म से हटाया जाए। बॉर्डर-2 में दिखेंगे सनी देओल, वरूण धवन व दिलजीत बॉर्डर-2 क्लासिक बॉर्डर (1997) का सीक्वल है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में एयरफोर्स, ग्राउंड बैटल और बड़े पैमाने की वॉर सीक्वेंस शामिल हैं।मेकर्स ने इसे देशभक्ति की भावना से जुड़ी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बताया है। विवाद क्यों खत्म हुआ? मेकर्स की लिखित अपील स्वीकार की गई। अपील में कहा गया है कि दिलजीत के हिस्से की शूटिंग पहले ही पूरी हो गई थी। रिप्लेसमेंट से करोड़ों का नुकसान हो सकता है। FWICE ने भविष्य में नियम पालन की शर्त पर बैन हटाया।
- 01/12/2025
0
3
Less than a minute
You can share this post!
administrator
