धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सलमान खान:बिग बॉस-19 के मंच पर कहा- ये हफ्ता आंसुओं के साथ गुजरा, काश ये हफ्ता होस्ट न करता

धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सलमान खान:बिग बॉस-19 के मंच पर कहा- ये हफ्ता आंसुओं के साथ गुजरा, काश ये हफ्ता होस्ट न करता

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सलमान खान को अपना बेटा मानते थे। उनके निधन के एक हफ्ते बाद सलमान खान ने बिग बॉस 19 होस्ट करते हुए कहा है कि उनका बीता हफ्ता आंसुओं के साथ गुजरा है, जिसके बाद उन्हें सब कुछ छोड़ने का मन होता है। बिग बॉस-19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने फिजिकल वायलेंस करने पर अशनूर कौर को शो से एविक्ट कर दिया। इसकी घोषणा करने के बाद सलमान खान ने मंच पर कहा, ‘कभी कभी ऐसा लगता है कि ये सब चीजें में फराह और रोहित शेट्टी पर छोड़ दूं। ये हफ्ता जैसा निकला है मन्नतें मांगकर, दुआएं कर के, प्रार्थनाएं कर के, आंसुओं के साथ गुजरा है। देश को एक बहुत बड़ा झटका लगा है, फैंस को एक बड़ा झटका लगा है, इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ, सदमा पहुंचा है। मुझे लगता है कि आप समझ रहे हैं मैं किसकी बात कर रहा हूं।’ आगे सलमान खान ने कहा है, ‘कोई बात नहीं, भगवान भला करे। काश ये हफ्ता मैं इस हफ्ते का वीकेंड का वार होस्ट नहीं कर रहा होता, लेकिन जिंदगी चलती रहती है।’ इसके बाद सलमान हर हफ्ते की तरह बिग बॉस का क्लोजिंग शॉट देते हैं। बता दें कि सलमान खान, धर्मेंद्र के बेहद करीबी रहे हैं। धर्मेंद्र कई सीजन में बिग बॉस में बतौर मेहमान भी शामिल हुए थे। उन्हें सेट से अलविदा कहते हुए सलमान ने घुटनों पर बैठकर उनका हाथ थामा और कहा था, ‘धरम जी थैक्यू। आपको अगले सीजन में फिर से आना है’। इसके जवाब में धर्मेंद्र ने कहा था, ‘जरूर आऊंगा मैं, आपसे मोहब्बत है। तू मेरा बेटा ही है। तू मुझ पर गया है।’ सलमान खान ने अपने करियर में धर्मेंद्र के साथ फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में काम किया है। इसके अलावा दोनों फिल्म ओम शांति ओम में साथ में कैमियो रोल में नजर आ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *