‘धुरंधर’ के ट्रेलर पर पाकिस्तानियों ने दिया रिएक्शन:बोले- इंडिया वालों ने फिल्म बना ली, हमसे तो पूछते; 5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

‘धुरंधर’ के ट्रेलर पर पाकिस्तानियों ने दिया रिएक्शन:बोले- इंडिया वालों ने फिल्म बना ली, हमसे तो पूछते; 5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में है। फैंस ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की कहानी पाकिस्तान के कराची के फेमस टाउन ल्यारी पर आधारित है। कहानी में वहां एक दशक पहले हुई ल्यारी गैंगवार को दिखाया गया है। अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोगों ने ‘धुरंधर’ के ट्रेलर में ल्यारी गैंगवार और अपने कस्बे को दिखाने पर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, पाकिस्तानी न्यूज चैनल आर्य न्यूज के एक कार्यक्रम में ल्यारी के निवासियों से धुरंधर में उनके कस्बे को दिखाने पर उनकी राय पूछी गई। कार्यक्रम में एक लोकल ने कहा- ‘इंडिया वालों ने फिल्म बना ली है, हमसे तो पूछते। हम उनको दिखाते ल्यारी की गलियां। रहमान डकैत का भी बताते।’ कुछ लोगों ने कहा कि फिल्म में एसपी चौधरी असलम (संजय दत्त) का लुक बिल्कुल सही बनाया गया है, जबकि अक्षय खन्ना का रहमान डकैत असली गैंगस्टर जैसा बिल्कुल नहीं लग रहा था।। वहीं कुछ लोकल ने संजय और रणवीर को ल्यारी में इनवाइट करते हुए कहा- ‘हम उनको बताएंगे ल्यारी क्या चीज है।’ हालांकि, कुछ लोगों ने माना कि फिल्म में ल्यारी का माहौल सही दिखाया गया है। उन्होंने कहा-‘जैसा उन्होंने शूट किया है, वैसा ही माहौल ल्यारी का है।’ धुरंधर के ट्रेलर में रणवीर सिंह को एक भारतीय जासूस के रूप में दिखाया गया है जो ल्यारी गैंग में घुसपैठ करता है। साथ ही इसमें असल जीवन के किरदारों को भी पेश किया गया है, जिनमें रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) और एसपी चौधरी असलम (संजय दत्त) के किरदार शामिल हैं। फिल्म की टीम ने ल्यारी कस्बा को दिखाने के लिए इंडिया में ही सेट बनाया था। ट्रेलर में वहां के फेमस अर्च्ड गेट को दिखाया गया है, जिस पर वेलकम टू ल्यारी टाउन लिखा नजर आता है। बता दें कि ल्यारी कराची का एक ऐतिहासिक इलाका है और यहां के सबसे पुराने बसे हुए शहरों में से भी एक है। 80 और 90 के दशक में, गिरोहों ने यहां की बस्ती पर कब्जा करना शुरू कर दिया और यहीं से कराची में अपराध को अंजाम देने लगे। उजैर बलूच और रहमान डकैत के गिरोह को वहां पॉलिटिकल संरक्षण प्राप्त था। फिर 2000 के दशक के अंत में स्थानीय एसपी चौधरी असलम ने उनके खिलाफ ऑपरेशन चलाया। धुरंधर की बात करें तो ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को ‘उरी’ फेम डायरेक्टर आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन नजर आएंगे। माधवन फिल्म में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर ऑफ इंडिया अजीत डोवाल का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, फिल्म में रणवीर के अपोजिट उनसे 20 साल छोटी एक्ट्रेस सारा अर्जुन दिखेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *