विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है , ऐसे ने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस नेताओं के बीच चल रही मंथन पर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने बात की । आपको बता दे कि देर रात कांग्रेस नेता सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात किए।
गुलाम अहमद मीर में बताया कि इंडिया गठबंधन के दलों के सीटों की बात एक दो दिन में सामने आ जाएगी।वही इस बार का फॉर्मूला भी तय हो गया है।अभी सिर्फ घोषणा बाकी है। और ये काम भी एक दो दिनों के भीतर हो जाएगा। ऐसे में इंडिया गठबंधन का एक मात्र लक्ष्य चुनाव जीतना है। आपको ये भी बता दे कि पहले भी उनकी मुख्यमंत्री से चार बार इस मुद्दे पर चर्चा भी हो चुकी है। इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को भी लंबी बात चली है। और ये सारी बातें जल्द ही मीडिया के सामने आ जाएगी।
चुनाव को लेकर नए पार्टनर से भी करेंगे बातचीत:
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झामुमो के अलावा इंडिया गठबंधन के घटक दल राजद के नेताओं से भी शुक्रवार की सुबह उनकी बात हुई है।साथ ही साथ उन्होंने बताया कि सब कुछ ठीक है, वही कोई परेशानी वाली बात नहीं है। सूत्रों से पता चला है कि गुरुवार की रात सीएम आवास पर कांग्रेस नेताओं और हेमंत के बीच पहले फेज के चुनाव पर बातचीत हुई। ऐसे में जल्द ही सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों के नामों के घोषणा पर विमर्श किया गया ।
आज राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव रांची आ रहे है।
साथ ही साथ आपको ये भी बताते चले की होने वाले
विधानसभा चुनाव को लेकर लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी आज रांची रहे है। आज राहुल गांधी रांची में करीब 3 घंटे 15 मिनट रहेंगे। आज वे संविधान सम्मान समारोह में वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आज के समारोह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और अन्य सीनियर कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक होगी। ऐसे में कल देर रात तेजस्वी यादव रांची पहुंचें।