21 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी QUAD समिट में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे।

21 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी QUAD समिट में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे।

21 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी QUAD समिट में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे।
मोदी विलमिंगटन, डेलावेयर में क्वाड शिखर सम्मेलन और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य विश्व नेताओं के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
इस समिट में चारों नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किए।
वही इस मौके पर पीएम मोदी भारत 2025 में QUARD लीडर्स समिट की मेजबानी करेगा।

अब जानते है की आख़िर QUAD क्या है?
QUAD (क्वाड्रिलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग) एक सुरक्षा सहयोग टीम है, जिसमें चार देशों – भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया – की भागीदारी होती है। इसका मुख्य काम Indo-Pacific क्षेत्र में सुरक्षा और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना है।

क्या है इतिहास और कब शुरू हुआ था QUAD ?

क्वाड बनने की कहानी साल 2004 से शुरू हुई थी, जब सुनामी की वजह से जापान और भारत समेत कई देशो में लाखों लोगों की मौत हो गई। तब कई देशों की मदद के लिए भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने एक समूह बनाया था। यही आगे चलकर क्वॉड बना। इसके औपचारिक गठन की पहल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की थी। इसके तहत चारों देश विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हैं, जैसे समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, और आपदा प्रबंधन।

QUAD का मुख्य उद्देश्य।
क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा को बढ़ावा देना के लिए QUAD का सबसे बड़ा उद्देश्य है।साथ ही साथ व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना भी इसका सबसे बड़ा मकसद है ।
वही जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य संकट जैसे मुद्दों पर भी विषेश ध्यान देना की सब कुछ सही तरीके से चल रहा है या नहीं।
QUAD सुरक्षा सहयोग समूह है, जो ना केवल इन चार देशों के बीच संबंधों को मजबूत करता है, बल्कि Indo-Pacific क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव को भी दिखाती है।

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *