राॅंची। बुढ़मू में छापर स्थित दामोदर नदी बालू घाट मे उग्रवादियों ने छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

राॅंची। बुढ़मू में छापर स्थित दामोदर नदी बालू घाट मे उग्रवादियों ने छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

बुडमू, रांची, अवैध बालू खनन की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही है।।इसी कड़ी मे मगलवार कि देर रात करीब 12 बजे छापर स्थित दामोदर नदी बालू घाट मे उग्रवादियों/अपराधियों ने 4 ट्रबो, 1 ट्रेक्टर व 1 जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया है, सभी वाहन अवैध बालू ढूलाई मे लगा हुआ था,देर रात हुई इस घटना से क्षेत्र मे अफरा तफरी मच गई है, वही लोगो मे डर का माहौल है।वही पुलिस इस घटना के बाद अलर्ट पर है और घटना को लेकर पता लगा रही है कौन संगठन ने इस घटना को अंजाम दिया है ।यह न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही हैं बल्कि स्थानीय निवासियों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रही हैं।बुडमू इलाके में , जहां अवैध बालू खनन का मामला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इस क्षेत्र में भारी मशीनरी का उपयोग करके बालू की खनन की जा रही है, जो न केवल प्राकृतिक के लिए हानिकारक है बल्कि नदी तटों को भी नुकसान पहुंचा रही है।


वहा के लोगों का कहना है कि बालू खनन की वजह से उनकी फसलों को नुकसान हो रहा है। और नदी के आसपास का इलाका भी लगातार क्षतिग्रस्त हो रहा है। ऐसे में ये एक बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *