नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी ने अवैध घुसपैठ और डेमोग्राफी चेंज को लेकर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी ने अवैध घुसपैठ और डेमोग्राफी चेंज को लेकर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी ने पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक राजनीतिक दल होने के नाते अवैध घुसपैठ और डेमोग्राफी चेंज के मुद्दे को उठाया था उसे झारखंड उच्च न्यायालय ने भी गंभीर विषय बताया है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया था। इस आलोक में आज केंद्र सरकार ने शपथ पत्र दाखिल किया। जबकि राज्य सरकार घुसपैठियों का रहनुमा बनकर आगे आ रही है, और अपने अधिकारियों से मामले की लीपापोती कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि संथाल परगना में घुसपैठियों को बसाने के लिए एसपीटी एक्ट का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 1951 की जनगणना के अनुसार संथाल परगना में 90% से अधिक हिंदू आबादी थी जबकि मुस्लिम आबादी लगभग साढ़े नौ प्रतिशत थी।वही 2011 के जनगणना के अनुसार संथाल परगना में हिंदू आबादी 67% से अधिक जबकि मुस्लिम आबादी लगभग 23 प्रतिशत तक हो गई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हिंदू जनसंख्या में गिरावट की बात करे तो यह लगभग 4.28% है ,जबकि संथाल परगना में हिंदू आबादी की गिरावट 22.72 प्रतिशत तक आ गई है। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस और राजद की सरकार ने अधिकारियों से राजनीति करवा रही है संवैधानिक पदों पर बैठे अधिकारियों को राजनीति में झोंका जा रहा है।


वही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया । जेएमएम को निशाना बनाते उन्होंने ये भी कहा की कोई भी पार्टी हमे चुनाव में प्रचार करने से नहीं रोक सकती है। हमारे भारत में ये कानून है की हम आपने पूरे अधिकार से प्रचार कर सकते है। वही उन्होंने ये भी कहा की ये हिंदू राष्ट्र है यह मोदी को सरकार है तो देश में कोई भी गैर कानूनी नही हो सकता है । वही एक पत्रकार के सवाल पर उन्होंने ये भी कहा की लोगों इस देश में आपने तरीके से जीने का हक है और लोग कोई जाति धर्म को अपनाने का अधिकार है । उनकी बातों ये भी पता चला है की जल्द ही चुनावी प्रचार शुरु कर दी जाएगी।

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *