iPhone 16 की इंडिया में सेल शुरू होते ही मचा बवाल।

iPhone 16 की इंडिया में सेल शुरू होते ही मचा बवाल।

iPhone 16 की इंडिया में सेल शुरू होते ही मचा बवाल।
Iphone 16 सीरीज की बिक्री 20 सितंबर यानी कल से भारत में शुरू हो गई है।
9 सितंबर को कंपनी ने अपने साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की थी|

वहीं दिल्ली में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
बात करे तो मुंबई और दिल्ली में सेल शुरू होने से पहले ही एपल स्टोर के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखी गई।कल यानी 20 अक्टूबर को लोग स्टोर के बाहर दौड़ते हुए नजर आए।बिल्कुल इसी तरह का बवाल पिछली बार भी देखने को मिला था जब iPhone 15 लॉन्च हुआ था।
वही कुछ लोग ने तो अपनी दिवानगी इस तरह दिखाई की 19 सितंबर से लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे।

रेलवे व सिनेमा हॉल के टिकट काउंटर जैसा माहौल देखने मिला
लोगो तो इस हद तक दीवाने है की 21 – 21 घंटे तक लाइन में लग कर iphone 16 का सीरीज आपने घर सबसे पहले ले जाना चाहते है।

वही कुछ लोगो ने घर बैठे भी खरीदा iphone 16 ।
वही कुछ लोगों को घर बैठे 7 मिनट में ही मिल गया आईफोन 16 बिना किसी लाइन में लगे। जहा बंगलोर में एक कस्टमर
ने Big Basket iPhone 16 ऑर्डर किया और सिर्फ 7 मिनट में कंपनी ने कस्टमर को डिलेवरी कर दी।
आपको ये भी बता दे की आप Big Basket से आईफोन 16 ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते है।
बात करे कीमत की तो 79,900 रूपए है।जिसमे 128 gb स्टोरेज दिया गया है।

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *