अंतिम चरण के प्रचार-प्रसार के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाए संगीन आरोप, उद्योगपतियों से बताया मोदी जी का Direct Connection.

अंतिम चरण के प्रचार-प्रसार के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाए संगीन आरोप, उद्योगपतियों से बताया मोदी जी का Direct Connection.

कल झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे ओर अंतिम चरण का प्रचार के दौरान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया । राहुल गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस संविधान को बचाने के लिए, आरक्षण को बढ़ाने के लिए, युवाओं को रोजगार देने के लिए और दलित और ओबीसी को उनका हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करना चाहती है। झारखंड दौरे के क्रम में रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड के रॉयल्टी का 1.36 लाख करोड रुपए केंद्र सरकार के पास है। यह पैसा झारखंड को मिलना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के साथी हर महिला के खाते में प्रति महीना ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे। खाद्य सुरक्षा के तहत 7 किलोग्राम अनाज प्रति व्यक्ति हर महीने दिए जाएंगे। स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 15 लाख रुपए तक का इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के लिए धान का एसपी 3200 सौ रुपए प्रति क्विंटल किया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड सरकार बनने के साथ में जाति जनगणना कराई जाएगी।उन्होंने कहा कि आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल भी किया और उन्होंने सारे सवालों का जवाब दिया।

भाजपा ने चुनाव के दौरान बांटेंगे तो काटेंगे, एक रहेंगे तो सैफ रहेंगे का नारा दिया है इस पर आप क्या कुछ कहना चाहेंगे?
राहुल गांधी ने कहा मोदी जी का कहना है कि अंबानी, मोदी और अमित शाह एक रहेंगे तो सैफ रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश जानता है कि सरकार अदाणी के लिए चलती है। और हम ओर हमारी सरकार विकास और बेरोज़गारी की बातें करते है। यह लड़ाई दो अलग अलग विचारधाराओं की है।

एक मीडिया कर्मियों ने सवाल करते हुए पूछा पिछले चुनाव में 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था वो अब तक पूरा नहीं हो पाया इस पर क्या कुछ कहेंगे ?
इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि काम नहीं हुआ है। यह सही की जितना काम होना चाहिए उतना नहीं हो पाया है।
भाजपा सरकार की सोच आदिवासियो के खिलाफ है। भाजपा की सरकार ने सीएम हेमंत सोरेन को अरेस्ट करवाया।
उन्होंने लोगो को डराने और धमकाने की कोशिश की है। इतना होने के बाद भी सीएम हेमंत सोरेन पीछे नहीं हटे। इन सब वजहों से भी राज्य में काफी दिक्कत हुई है । साथ ही साथ उन्होंने नोटबंदी को एक बड़ा कारण बताया कहा कि बेरोजगारी का मुख्य कारण, मोदी सरकार की नोटबंदी का फैसला और गलत जीएसटी है। जीएसटी के कारण छोटे व्यापारीयो को काफी परेशानी होती है। वही अदाणी–अंबानी चाइना का माल देश में बेच रहे है। वही उन्होंने वादा किया कि सरकार बनने पर पांच साल में 10 लाख लोगो को रोज़गार देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *