पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक |

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक |

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स में गुरुवार रात निधन हो गया. मनमोहन सिंह के निधन से देशभर में शोक की लहर है. केंद्र सरकार की ओर से दुख की इस घड़ी में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.साथ ही शुक्रवार के सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए हैं. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.वहीं शुक्रवार को 11 बजे पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने के लिए कैबिनेट की बैठक होगी.आर्थिक सुधारों के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात यहां निधन हो गया. वह 92 साल के थे.मनमोहन सिंह ने भारत के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में 2004 से 2014 तक 10 साल देश का नेतृत्व किया. पिछले कुछ माह से उनका स्वास्थ्य खराब था. उनके परिवार में पत्नी गुरचरण सिंह और तीन बेटियां हैं.दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्र के 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह को दुनिया भर में उनकी आर्थिक विद्वता तथा कार्यों के लिए सम्मान दिया जाता था.

subscriber

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *