महाकुंभ प्रयागराज में इन दिनों ना सिर्फ श्रद्धालूओं की भीड़ हो रही है बल्कि गाडि़यों का सैलाब भी नजर आ रहा है। आज महाकुंभ का 30वा दिन है और अभी तक करीब 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालू त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं। वही प्रयाग आने के लगभाग सभी मार्गो पर लंबा जाम नजर आ रहा है। ऐसे में 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के अवसर पर अमृत स्नान को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस लगतर लोगो से ये अपील कर रही है कि अब कुछ दिनो तक श्रद्धालु प्रयागराज ना आएं।

दअरसल प्रयाग शहर जाने के सभी रूटों में अभी भारी ट्रैफिक नजर आ रहा है, जिसमें 5 लाख से ज्यादा गाडि़यों में 22 से 25 लाख लोग फंसे हुए हैं। ऐसे में लोगो को 4 किमी का सफर तय करने के लिए 4-4 घंटे लग रहे हैं। वही बीते दिनों महाकुंभ में जो भगदड़ की घटना हुई उसे लेकर यूपी पुलिस प्रशासन और सरकार दोनों ही अलर्ट मोड पर हैं। वही कल होने वाले अमृत स्नान को लेकर आज शाम से ही प्रयागराज में गाड़ियों की नो एंट्री लग जाएगी। आपको बता दें कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालू जब अमृत स्नान के लिए जा रहे थे तब संगम तट पर भीषण हादसा हो गया था। इस दौरान 30 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई थी, वही 1000 से ज्यादा लोग घायल थे। इतना ही नहीं, प्रयागराज के खोया-पाया केंद्र से भी हजारो की संख्या में लोगो के लापता होने की सूचना मिली थी। ऐसे में आज से ही संगम पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है, और तो और लोगो से सभी घाट भी खचा-खचा भरे हुए हैं।