झारखंड में भी पनप रही है आतंक जैसी मानसिकता: बाबूलाल मरांडी का बड़ा बयान |

झारखंड में भी पनप रही है आतंक जैसी मानसिकता: बाबूलाल मरांडी का बड़ा बयान |

रांची: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद झारखंड में कुछ लोगों द्वारा जश्न मनाने और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की घटनाओं पर झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा, “पहलगाम जैसी आतंकी मानसिकता अब झारखंड में भी पनप रही है। यहां के कुछ नेता और मंत्री संविधान से ऊपर शरीया कानून को मानते हैं, जो देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा है।” उन्होंने सरकार से ऐसे मंत्रियों को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की।


‘पहली बार धर्म पूछकर हुई हत्याएं, यह क्रूरता बर्दाश्त नहीं’

मरांडी ने पहलगाम में हुई घटना पर दुख जताते हुए कहा कि आतंकवादियों ने इस बार पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर, कलमा पढ़वाकर और कपड़े उतरवाकर उनकी पहचान की, फिर निर्दोषों को गोलियों से भून डाला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस बर्बरता का मुंहतोड़ जवाब देगी।


‘शरीया समर्थकों को सरकार से निकालें’

बीजेपी नेता ने कहा कि झारखंड सरकार में कुछ लोग ऐसे हैं जो संविधान से ऊपर शरीया को मानते हैं। उन्होंने कहा, “ऐसी सोच लोकतंत्र के लिए घातक है। लोकतंत्र में विरोध और मतभेद के लिए अनेक मार्ग हैं, लेकिन हिंसा और उग्र भाषा का कोई स्थान नहीं है।”

उन्होंने चेतावनी दी कि “ऐसी जहरीली सोच को सत्ता में बनाए रखना देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने जैसा है।”


‘बयानबाजी से हो रहा मानसिक हमला’

मरांडी ने कहा कि भले ही इन लोगों के पास हथियार न हों, लेकिन वे बयानों से मानसिक हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये कट्टर सोच रखने वाले लोग लोकतंत्र की भावना को चोट पहुँचा रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं।


मृतकों को श्रद्धांजलि और पीड़ित परिवारों से संवेदना

बाबूलाल मरांडी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि झारखंड भाजपा इस कठिन समय में पूरी तरह से शोकसंतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।


प्रेस वार्ता में मौजूद नेता:
इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता रमाकांत महतो, विजय चौरसिया, मिसफिका हसन और योगेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

subscriber

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *