Ranchi News: जोन्हा फॉल में सेल्फी लेते समय बह गए डीपीएस के शिक्षक, NDRF कर रही तलाश |

Ranchi News: जोन्हा फॉल में सेल्फी लेते समय बह गए डीपीएस के शिक्षक, NDRF कर रही तलाश |

जोन्हा फॉल में सेल्फी के दौरान बड़ा हादसा, एनडीआरएफ की टीम कर रही तलाश

Ranchi, Jharkhand – रांची के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल जोन्हा फॉल में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। डीपीएस स्कूल के म्यूजिक शिक्षक मेकाइल घोष सेल्फी लेते समय नदी की तेज धारा में बह गए। घटना के बाद एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके पर पहुंची और उनकी तलाश में सघन अभियान चला रही है।

पहचान और रेस्क्यू ऑपरेशन की स्थिति

डूबने वाले शिक्षक की पहचान रांची के डिबडीह निवासी 40 वर्षीय मेकाइल घोष के रूप में की गई है। एनडीआरएफ की टीम रस्सी, जाल और अन्य रेस्क्यू उपकरणों की मदद से संभावित स्थानों पर उनकी तलाश कर रही है। थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि स्थानीय पर्यटन मित्रों के साथ मिलकर शिक्षक की खोज में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

कैसे हुआ हादसा?

मेकाइल घोष अपने दो मित्रों पंकज श्रीवास्तव और ऋतिक सामद के साथ कार से जोन्हा फॉल घूमने गए थे। पर्यटक मित्रों के अनुसार, बारिश के दौरान तीनों ने खूब मस्ती की और जब वे नदी की ओर बढ़ने लगे तो उन्हें रोका गया, मगर वे आगे बढ़ गए। करीब आधे घंटे बाद पंकज और ऋतिक घबराई हालत में लौटे और बताया कि मेकाइल सेल्फी लेने के दौरान नदी में फिसलकर बह गए

स्थानीय प्रशासन ने क्या कहा?

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मौके पर मौजूद लोगों और पर्यटक मित्रों ने भी मेकाइल को खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी।

subscriber

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *