सरायकेला-खरसावां, झारखंड:
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के स्थानीय नेता सुखराम टुडू पर रविवार रात को गम्हरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर में जानलेवा हमला हुआ। अज्ञात हमलावरों ने उन्हें चाकू से कई बार वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल उन्हें गंभीर स्थिति में टीएमएच अस्पताल के CCU में भर्ती कराया गया है।
परिवारजनों के अनुसार, हमला उस वक्त हुआ जब सुखराम टुडू रात करीब 11 बजे घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने के लिए अपनी पत्नी को कॉल किया। कॉल के दौरान ही पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले की आवाज सुनते ही उनकी पत्नी बाहर निकलीं, तो देखा कि सुखराम टुडू बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़े थे।
सुखराम टुडू की पत्नी बांगी टुडू ने बताया कि उन्होंने मौके से तीन लोगों को भागते हुए देखा। हमलावरों ने उनकी छाती, पीठ और गले पर धारदार हथियार से वार किया। परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक उनकी हालत को नाजुक बता रहे हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।