रांची: झारखंड पुलिस ने बीते 18 महीनों के दौरान नक्सल गतिविधियों और अन्य सुरक्षा मामलों को लेकर पड़ोसी राज्यों के साथ सक्रिय समन्वय बनाए रखा है। इस अवधि में राज्य पुलिस ने कुल 476 खुफिया इनपुट साझा किए, जिनमें से सबसे अधिक 202 इनपुट बिहार और 116 इनपुट ओडिशा को भेजे गए। इसके अतिरिक्त, छत्तीसगढ़ को 107, पश्चिम बंगाल को 47, और उत्तर प्रदेश को 4 खुफिया जानकारियां भेजी गईं।
पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया कि इन खुफिया सूचनाओं के अलावा 539 इनपुट को Terrorist Monitoring System (TMS) पोर्टल पर भी अपलोड किया गया, जिन्हें देशभर की सुरक्षा एजेंसियों और राज्यों के साथ साझा किया गया है।
176 नक्सलियों की प्रोफाइल साझा
राज्य पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए 176 सक्रिय माओवादी उग्रवादियों की प्रोफाइल भी संबंधित राज्यों के साथ साझा की है। इनमें ओडिशा और पश्चिम बंगाल के साथ 81-81, जबकि बिहार और छत्तीसगढ़ के साथ 7-7 नक्सलियों की जानकारियां साझा की गईं।
सारंडा और ओडिशा सीमा की ओर बढ़ रहा माओवादी मूवमेंट
सुरक्षा बलों द्वारा निरंतर चलाए जा रहे अभियानों से माओवादी नेटवर्क कमजोर हुआ है। पुलिस के अनुसार, उनके रणनीतिक ठिकानों को ध्वस्त किए जाने के बाद माओवादी सारंडा और ओडिशा सीमा की ओर फिर से जमावड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस का मानना है कि नक्सली अब नए क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रयासरत हैं।