नई दिल्ली। कांग्रेस ने वोट चोरी के आरोपों को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है। पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 11 अगस्त को दिल्ली स्थित 24 अकबर रोड पर कांग्रेस महासचिवों, प्रभारियों और फ्रंटल संगठनों के प्रमुखों की अहम बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे।
कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर मिलीभगत कर वोट चोरी का खुलासा करने के बाद, इस मुद्दे को देशभर में जोर-शोर से उठाया जाएगा। केसी वेणुगोपाल के अनुसार, बैठक में इस अभियान की विस्तृत रणनीति तय की जाएगी।
उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा,
“जैसे महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ‘करो या मरो’ का नारा दिया था, वैसे ही आज हमें लोकतंत्र बचाने के लिए ‘करो या मरो’ के मिशन पर आगे बढ़ना होगा।”
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 9 अगस्त, शनिवार को देशभर की प्रदेश कांग्रेस समितियां भाजपा और चुनाव आयोग की कथित मिलीभगत उजागर करने के लिए अपने-अपने राज्य मुख्यालयों पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण करेंगी।