लखनऊ:
वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों और चुनावी प्रक्रिया को लेकर उठे सवालों के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने आयोग से कहा कि अगर भाजपा जाएगी तो ही सत्यता आएगी।
दरअसल, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोप लगाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने उनसे एफिडेविट की मांग की थी। इसी बीच अखिलेश यादव ने भी चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए एफिडेविट की मांग की।
चुनाव आयोग के दावे पर अखिलेश का जवाब
हाल ही में चुनाव आयोग ने कहा था कि समाजवादी पार्टी की तरफ से कोई एफिडेविट नहीं मिला है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर आयोग को घेरा।
उन्होंने अपने पोस्ट में डिजिटल रसीद की कॉपी साझा करते हुए लिखा –
“जो चुनाव आयोग यह कह रहा है कि हमें सपा द्वारा दिये गये एफिडेविट नहीं मिले हैं, वह हमारे शपथ पत्रों की प्राप्ति की जांच करे। साथ ही, आयोग शपथ पत्र देकर बताए कि यह डिजिटल रसीद सही है या नहीं।”

डिजिटल इंडिया पर भी उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अगर चुनाव आयोग इन डिजिटल रसीदों की पुष्टि नहीं करता है, तो केवल चुनाव आयोग ही नहीं बल्कि डिजिटल इंडिया की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े होंगे।
अखिलेश के इस बयान को राहुल गांधी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है, जिससे यह मामला और ज्यादा राजनीतिक रूप से चर्चा में आ गया है।