रांची:
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, रांची में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम विवादों में घिर गया है। कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर नर्तकी को बुलाकर अश्लील गानों पर नृत्य करवाए जाने का आरोप सामने आया है। इस घटना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कॉलेज प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
कार्यक्रम को लेकर उठे सवाल
जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम 16 अगस्त 2025 को आयोजित किया गया था। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस तरह का आयोजन कॉलेज परिसर की गरिमा को ठेस पहुंचाता है।
कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद अकिलुर रहमान से मुलाकात कर विरोध जताया। उनका कहना है कि यदि प्राचार्य को कॉलेज में हुए कार्यक्रम की जानकारी ही नहीं थी तो यह प्रशासन की गंभीर लापरवाही है।
प्राचार्य का बयान
विवाद बढ़ने पर कॉलेज प्राचार्य ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में हुए घटनाक्रम की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच करवाई जाएगी और प्रशासनिक स्तर पर उचित कार्रवाई होगी।
ABVP की मांग
एबीवीपी का कहना है कि कार्यक्रम न केवल अनुचित था बल्कि जर्जर भवन में आयोजित किया गया, जिससे सुरक्षा जोखिम भी था। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो प्राचार्य को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।