रांची अपडेट: राजधानी रांची स्थित रिम्स (RIMS) में गुरुवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, गायनी विभाग की पीजी प्रथम वर्ष की छात्रा डॉक्टर अरुणा कैंटीन से चाय पीने के कुछ ही देर बाद अचानक बेहोश हो गईं। हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
कैसे हुई घटना?
सूत्रों के अनुसार, रिम्स कैंटीन से सात डॉक्टरों ने चाय मंगवाई थी। लेकिन चाय पीने के तुरंत बाद डॉक्टर अरुणा की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और वे बेहोश हो गईं। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पहले सेंट्रल इमरजेंसी ले जाया गया और फिर ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया।
अफरा-तफरी का माहौल
अचानक हुई इस घटना से पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। साथी डॉक्टर और स्टाफ काफी देर तक उनकी मदद में जुटे रहे।
जांच शुरू
रिम्स प्रबंधन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल डॉक्टर अरुणा की हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
डॉक्टर अरुणा का परिचय
बताया जा रहा है कि डॉक्टर अरुणा ने हाल ही में एमबीबीएस की पढ़ाई रिम्स से ही पूरी की थी और इसी वर्ष पीजी में दाखिला लिया था। हादसे के वक्त वे ड्यूटी पर थीं और कुछ साथियों के साथ चाय पी रही थीं।