चाईबासा के जराईकेला में हुए IED विस्फोट में शहीद हुए CRPF हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र लश्कर को धुर्वा मुख्यालय में सलामी दी जाएगी। घायलों में विधायक के भाई भी शामिल हैं। सुरक्षा बलों पर नक्सलियों का हमला जारी।
Ranchi: चाईबासा जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के समठा में शुक्रवार शाम नक्सलियों द्वारा किए गए IED विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए CRPF हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र लश्कर शनिवार सुबह इलाज के दौरान शहीद हो गए। उनका सम्मान धुर्वा स्थित CRPF मुख्यालय में किया जाएगा।
इस हादसे में CRPF के इंस्पेक्टर के.के. मिश्रा, सब-इंस्पेक्टर रामकृष्ण गागराई और हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र लश्कर घायल हुए। घायलों में सब-इंस्पेक्टर रामकृष्ण गागराई और महेंद्र लश्कर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि इंस्पेक्टर के.के. मिश्रा को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला के अपोलो अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
विस्फोट की घटना
सुरक्षा बलों पर घात लगाकर किए गए इस IED विस्फोट में CRPF 60 बटालियन के तीन जवानों को चोटें आईं। घायलों में एक विधायक का भाई भी शामिल है। घटना स्थल पर नक्सल विरोधी अभियान के दौरान यह हमला हुआ।
मार्च से अब तक सारंडा के इस बीहड़ क्षेत्र में हुए लगातार ब्लास्ट में अब तक तीन जवान शहीद हो चुके हैं और नौ अन्य घायल हो चुके हैं।
CRPF जवानों को दी जाएगी सलामी
शहीद हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र लश्कर को धुर्वा मुख्यालय में सलामी दी जाएगी। सुरक्षा बलों ने इस घटना को गंभीर बताया है और नक्सलियों की गतिविधियों पर सख्ती बढ़ाई गई है।

