अब 18 साल की बेटियों को भी मईया सम्मान।

अब 18 साल की बेटियों को भी मईया सम्मान।

बुधवार मईया सम्मान योजना के तहत झारखंड के पांच जिलों को 7,04,927 महिलाओ के खाते में करीब 70 करोड़ रूपए ट्रांसफर किया गया। जिस में दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के रांची , खूंटी, सिमडेगा,लोहरदगा और गुलाम की महिलाओ की सम्मन राशि देने के लिए नामकुम के ट्रेनिंग ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
वही इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बड़ा घोषण करते हुए कहा की 21 को जगह 18 साल की उम्र से ही लड़कियों को भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
वही इसके बाद उन्होंने कहा की झारखंड सरकार लड़की के जन्म से मृत्यु तक किसी न किसी योजना से उनका सहायता कर रही है। जहा उन्होंने सावित्री बाई फुले की बात की ।
21 साल की उम्र से मईया सम्मान योजना और फिर सर्वजन पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है।
इन सारे सरकार के कदम से समाज में बेटियों की अहमियत को मान्यता देना।पारंपरिक दृष्टिकोण को बदलना और बेटियों को समान सम्मान प्रदान करना।
बेटियों की उपलब्धियों और उनकी भूमिका को मान्यता देना।
और कही न कही ये 18 साल से मईया सम्मान योजना देना लड़कियों को 18वें जन्मदिन पर उपहार के तौर पर है। बेटियों की उपलब्धियों और उनके योगदान को सार्वजनिक रूप से सराहना।
बेटियों को उपहार, प्रमाणपत्र, या पुरस्कार प्रदान करना।
शिक्षाविद्, और अन्य सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रित करना।
बेटियों के लिए प्रेरणादायक भाषण और मार्गदर्शन प्रदान करना।
इस कदम से बेटियों को आत्म-सम्मान और आत्म-मूल्यता का अनुभव होता है।
उन्हें समाज का समर्थन और मान्यता प्राप्त होती है।
बेटियों को प्रेरणा और उत्साह मिलता है अपने भविष्य के लिए। इसके अलावा भी सरकार ने कई सारे योजने भी निकाली है झारखंड की जानते के लिए ।
झारखंड की कई महिलाओ ने भी इस मईया सम्मान योजना का लाभ उठाया है। क्या आपने भी इस योजना का लाभ उठाया है अगर नही तो अभी भी आप इसका फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर आपने निजी अनंगबादी केंद्र में जाके आवेदन कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *