आज दिनांक 22/1/25 को एनएसयूआइ पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत राज जी एवं अधिवक्ता तनु राजपूत CHASKA (दलादली चौक, रिंग रोड) का दूसरा ब्रांच CHASKA CAFE पिस्का मोड़ में आज उद्घाटन परिवार संग हुआ, जिसमें झारखंड के सभी राजनीतिक एवं सामाजिक लोग उपस्थित हुए ।

चस्का रेस्टुरेंट संचालक अनिकेत राज, रौशन राज, राजश्री ने बताया की इसकी ख़ास बात यह है कि यहां उचित मूल्य में चाइनीज आइटम, स्नैक्स एवं भोजन का उत्तम प्रबंध है । नाश्ता और खाने का सभी मेन्यू उपलब्ध रहेगा । 1 किमी तक होम डिलेवरी की सुविधा रहेगी और जोमैटो की भी । रेस्टोरेंट में बर्थडे, शादी सालगिरह आदि कार्यक्रम की भी अच्छी व्यवस्था की गई है। परिवार साथ आकर एंजॉय कर सकते हैं । लोग फोन पर बुकिंग करवा सकते हैं ।
राजनीतिक एवं सामाजिक लोगों ने कहा कि शहर में रेस्टोरेंट और कैफे का खुलना समृद्धि का परिचायक है । इसके खुलने से लोग परिवार के साथ आकर अच्छे भोजन का आनंद ले सकते हैं ।
