बाबा बैद्यनाथ और मां पार्वती मंदिर से आज खुलेंगे पंचशूल, महाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन |

बाबा बैद्यनाथ और मां पार्वती मंदिर से आज खुलेंगे पंचशूल, महाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन |

देवघर: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देवघर में तैयारियां अपने चरम पर हैं। बाबा नगरी में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है, और मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है। आज यानी 26 फरवरी को बाबा बैद्यनाथ और मां पार्वती मंदिर के पंचशूल को उतारने की विशेष परंपरा निभाई जाएगी, जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष पूजा और अनुष्ठान की व्यवस्था की है।

महाशिवरात्रि पर पंचशूल की विशेष पूजा

आज दोपहर तीन बजे के बाद बाबा बैद्यनाथ और मां पार्वती मंदिर के पंचशूल को एक साथ उतारा जाएगा। इसके बाद इनकी विशेष सफाई और पूजन किया जाएगा। इस प्रक्रिया के साथ ही बाबा और मां पार्वती के बीच गठबंधन चढ़ाने की परंपरा का समापन होगा। मंगलवार को पंचशूल को पुनः शिखर पर स्थापित करने से पहले तांत्रिक विधि से पूजा की जाएगी।

पंचशूल उतारने की पवित्र परंपरा

पंचशूल खोलने से पहले बाबा बैद्यनाथ और मां पार्वती मंदिर के बीच प्रेम के प्रतीक “गठबंधन” को खोला जाएगा। इसके बाद राजू भंडारी के नेतृत्व में दोनों मंदिरों के शिखर से पंचशूल को सावधानीपूर्वक उतारा जाएगा। मां पार्वती मंदिर से उतारे गए पंचशूल को बाबा मंदिर की छत पर लाया जाएगा, जहां दोनों पंचशूलों का मिलन होगा। इस दिव्य क्षण को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी।

मंगलवार को विशेष पूजा के बाद पुनः स्थापित होंगे पंचशूल

राधाकृष्ण मंदिर के बरामदे में सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा की देखरेख में पंचशूलों की विशेष तांत्रिक विधि से पूजा की जाएगी। इसके बाद मंदिर महंत आचार्य गुलाब पंडित मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा संपन्न करेंगे। आरती के पश्चात पंचशूलों को पुनः मंदिर के शिखर पर स्थापित किया जाएगा और बाबा तथा मां पार्वती के बीच गठबंधन चढ़ाने की परंपरा को आगे बढ़ाया जाएगा।

देवघर में शिव बारात की भव्य तैयारी

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा की शिव बारात को यादगार बनाने के लिए देवघर को भव्य रूप से सजाया गया है। रंग-बिरंगी स्पाइरल लाइट्स और जगमगाती विद्युत सजावट से शहर का हर कोना प्रकाशमय हो उठा है।

शाम 6 बजे निकलेगी भव्य शिव बारात

शिव बारात 26 फरवरी 2025 को शाम 6 बजे केके स्टेडियम से निकलेगी। यह बजरंगी चौक, टावर चौक, आजाद चौक, भैरो बाजार, नरसिंह टॉकीज रोड, शिक्षा सभा, चांदनी चौक, बैद्यनाथ लेन होते हुए पूरब दरवाजे से बाबा मंदिर में प्रवेश करेगी। इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में भूत-पिशाच, दैत्य-राक्षस, देवी-देवताओं की टोली समेत हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।

महाशिवरात्रि के इस विशेष आयोजन को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक बाबा नगरी देवघर पहुंच चुके हैं। प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *