भागलपुर (बिहार): रविवार रात 3 अगस्त को बिहार के भागलपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 5 कांवड़ियों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुल्तानगंज के पास बेलथू के महतो स्थान पर हुआ, जब एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 30 फीट नीचे नदी में गिर गया।
ओवरटेक के दौरान हादसा, वाहन पर गिरा हाई वोल्टेज तार
घायल कांवड़िया अभिषेक ने बताया कि सभी युवक गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज जा रहे थे और वहां से जल लेकर जेठौर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने वाले थे। शाहकुंड-सुल्तानगंज मार्ग पर एक ऑटो को ओवरटेक करते समय पिकअप पर बिजली का तार गिर गया। वाहन में करंट फैलने से सभी कांवड़िए घबरा गए और जान बचाने के लिए नीचे कूदे, लेकिन पिकअप वाहन भी उनके ऊपर गिर गया।
सभी मृतक एक ही गांव के निवासी
हादसे में जान गंवाने वाले सभी युवक एक ही गांव से थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए सड़क जाम कर दिया। लोगों ने शाहकुंड थाने के मुख्य द्वार पर शव रखकर प्रदर्शन किया और सीनियर अधिकारियों को बुलाने की मांग की।
मुआवजे की मांग, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृतकों के परिजनों ने करंट से मौत की बात कही है और आरोप लगाया कि बिजली का तार बहुत नीचे था, जो पिकअप वाहन से टकरा गया। इसी को लेकर शाहकुंड-असरगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया है। लोग उचित मुआवजा और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्रशासन ने जताई लापरवाही की आशंका, स्थिति तनावपूर्ण
शाहकुंड थानाध्यक्ष जगन्नाथ शरण ने बताया कि यह हादसा लापरवाही की वजह से हुआ है। घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और शांति समिति के सदस्य लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।