भागलपुर (बिहार): झारखंड से भागलपुर होते हुए नवगछिया ले जाई जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार भी किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो वाहन में भारी मात्रा में विदेशी शराब झारखंड के गोड्डा जिले से लाकर भागलपुर के रास्ते नवगछिया पहुंचाई जा रही है। सूचना मिलते ही भागलपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया।
इस दौरान जीरो माइल चौक पर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक ने वाहन को साइड में लगाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक तस्कर को मौके पर दबोच लिया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया।
पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो और भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया कि शराब झारखंड से लाई गई थी और नवगछिया पहुंचाई जानी थी। पुलिस अब इस मामले से जुड़े बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को खंगालने में जुटी है।
यह भी जांच की जा रही है कि इस तस्करी में और कौन लोग शामिल हैं, शराब मंगवाने वाला सरगना कौन है, और इसके पीछे कौन-सी तस्करी नेटवर्क सक्रिय हैं।