बुधवार को विधानसभा चुनाव के सीट शेयरिंग को लेकर की गई बैठक।

बुधवार को विधानसभा चुनाव के सीट शेयरिंग को लेकर की गई बैठक।

भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बीते बुधवार को ही देश की राजधानी में झारखंड विधानसभा की 81 सीटो को लेकर गहन मंथन जारी है। भारतीय जनता पार्टी ने बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रायशुमारी तो कर ली है , पर इस बैठक में क्या निर्णय लिया गया है इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है । पर खबरे सामने आ रही है की ये बैठक सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नमो को लेकर भी हो रही है। समीक्षा बैठक में एनडीए एलियंस की किसी पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, किस पार्टी से किस उम्मीदवारों को मौका दिया जायेगा , इन चीजों को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा रहा है। वही बता दे की सहयोगी दलों की तरफ से सीटों की संख्या भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान के बैठक से पहिले सौंपी जा चुकी थी, जिसमे मिली जानकारी करीब 15 सीटों पर आजसू ने दावा किया है।वही जनता दल यूनाइटेड भी 10 से 12 सीटें मांग रही है।इतना ही नही लोक जनशक्ति पार्टी का रामविलास गुट भी सीटें मांग रहा है।


पर चर्चाएं है की ये बौठक सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नमो को लाकर भी हो रही है। समीक्षा बैठक में एनडीए एलियंस की किस पार्टी को कितनी सेटों मिलेगी , किस पार्टी से किस उम्मीदवार को मौका दिया जायेगा , इन सारी चीजों को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है ।
बता दे की सहयोगी दलों की तरफ से सीटों की संख्या भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान को बैठक से पहिले सौंपी जा चुकी थी, जिसमे मिली जानकारी के अनुसार करीब 15 सीटों पर आजसू ने दावा किया है। वही जनता दल यूनाइटेड भी 10 से 12 सीटें मांग रही है। इतना ही नही लोक जनशक्ति पार्टी का रामविलास गुट भी सीटें मांग रहा है। भारतीय जनता पार्टी के पास सभी मांगे लिखित रूप से पहुंच चुकी हैं। हालाकि सीट शेयरिंग में जिन सीटों पर खास नजर है उसमे जमशेदपुर पूर्वी की सीट है ,जहां से सरयू राय विधायक हैं। पर बुधवार की बैठक में इस बात पर भी मंथन किया गया होगा कि जनता दल यूनाइटेड को जमशेदपुर पूर्वी की सीट मिलेगी या फिर जमशेदपुर पश्चिमी की सीट दी जाएगी। हालाकि जेडीयू चुनावी तालमेल होगा भी या नहीं होगा यह भी इस बैठक में तय होगी। बता दे की झारखंड में एनडीए गठबंधन का एक और मुख्य सिरा आजसू है ।

जानने वाली बात तो ये भी है की कितनी सेटों पा आजसू से तालमेल होता है।वही आजसू के सीटों की संख्या पर बात करें तो आजसू के पास आज की तारीख में तीन सीटें है। जिनमें से पहेली सिल्ली की सीट है जहां से आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो विधायक हैं।इसके बाद गोमिया की सीट है जहां लंबोदर महतो विधायक हैं और रामगढ़ उपचुनाव के बाद आजसू के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी विधायक हैं। ये भी बता दे की इसके साथ आज की तारीख में आजसू के पास तीन सिटिंग सीटें हैं ।इसके अलावा आजसू का दावा बड़कागांव, मांडू, लोहरदगा, घाटशिला, जुगसलाई, ईचागढ़ और ऐसी बहुत सी सीटों पर हैं। जिनकी संख्या करीब 15 या 16 बताई गई है। आपको ये भी बता दे की भारतीय जनता पार्टी कोल्हान पर भी फोकस कर रही है, क्योंकि बीजेपी को सत्ता में आने के लिए कोल्हान ही एक जरिया दिखाई दे रहा है। कोल्हान में कुल सीटें है जिनमे से झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास फिलहाल 11 सीटें हैं जब कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई भी सीट नहीं है।ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इसी उम्मीद में है की कोल्हान से ज्यादा से ज्यादा सीटें मिले , जिससे उनके लिए सत्ता तक पहुंचना आसान होगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *