बिहार में निवास प्रमाण पत्र के लिए ‘बिल्ली कुमार’ का आवेदन, प्रशासन ने जारी की चेतावनी
पटना: बिहार में सरकारी दस्तावेजों के लिए किए जा रहे अजीब और फर्जी आवेदनों की लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है — ‘बिल्ली कुमार’। रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड में किसी ने इस नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया, जिसमें फोटो के तौर पर एक असली बिल्ली की भूरी आंखों वाली तस्वीर लगाई गई थी।
आवेदन में आवेदक के माता-पिता का नाम भी मजाकिया अंदाज में “कैटी बॉस” और “कटिया देवी” दर्ज किया गया। यह मामला सामने आते ही प्रशासन में हलचल मच गई।
पहले भी आ चुके हैं कई फर्जी आवेदन
यह पहली बार नहीं है जब बिहार में किसी जानवर या अजीब नाम से सरकारी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया हो। इससे पहले पटना में ‘डॉग बाबू’ नामक आवेदक को निवास प्रमाण पत्र जारी हो चुका है, जिसमें एक कुत्ते की फोटो थी।
मोतिहारी में ‘सोनालिका ट्रैक्टर’ के नाम से आवेदन किया गया था, जिसमें भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की फोटो लगी थी। नवादा में ‘डोगेश बाबू’ नाम से कुत्ते की फोटो वाला प्रमाण पत्र बनवाया गया, जबकि समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर में ‘डोनाल्ड ट्रंप’ के नाम से आवेदन हुआ।
प्रशासन का सख्त संदेश
प्रशासन ने ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी है कि सरकारी सेवाओं और डिजिटल पोर्टल्स का दुरुपयोग न करें। अधिकारियों का कहना है कि यह न केवल प्रशासनिक संसाधनों की बर्बादी है, बल्कि उन वास्तविक जरूरतमंदों के लिए बाधा भी है जिन्हें इन सेवाओं की आवश्यकता होती है।
साथ ही, प्रशासन ने डिजिटल सिस्टम की तकनीकी निगरानी बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।