बिहार-यूपी वालों के लिए गुड न्यूज, दीपावली और छठ के लिए चलेंगी 10 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेन
ये दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। वही
इसके अलावा, सौ से ज्यादा ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए जाएंगे। वही रेलवे के इस बड़े कदम से करीब एक करोड़ यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी लोगो को दी।
अश्विनी वैष्णव ने गुड न्यूज देते हुए कहा–
रेल मंत्री वैष्णव ने शुक्रवार को जानकारी दी कि रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियां की हैं।जिसमे रेलवे करीब 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने जा रही है, ताकि यात्रियों को सफर करने का अवसर मिल सके और उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। कही न कही इससे मिडल वर्ग के लोगो को बहुत ही ज्यादा सुविधा मिलेगी।
दिवाली और छठ पूजा स्पेशल का समय और रूट।
जिसमे पहले 25 सितंबर को आनंद विहार से बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की बात बताई।वही पूजा स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन एसी स्पेशल होगी, जो आनंद विहार से लखनऊ होते हुए बरौनी पहुंचेंगी। ट्रेन सुबह 9 बजे आनंद विहार से चलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। एसी स्पेशल ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा और हाजीपुर में रुकेंगी। इस ट्रेन में 16 थर्ड एसी, 2 पावर कार समेत 18 कोच होंगे।
पूजा स्पेशल ट्रेन की लिस्ट ।
.ट्रेन संख्या 05537-05538 दरभंगा-दौराई-दरभंगा जंक्शन एक्सप्रेस छठ विशेष ट्रेन 29 दिसंबर तक अप और डाउन ट्रैक पर 16 फेरे लगाएगी। ट्रेन में एसएलआरडी के 2, सामान्य के 6, स्लीपर के 10 कोच रहेंगे। जंक्शन पर इस ट्रेन का ठहराव पांच मिनट होगा।
.ट्रेन संख्या 08475-08476 पूरी-निजामुद्दीन-पूरी पूजा स्पेशल का संचालन किया जाएगा। ट्रेन में दिव्यांग के 2, सामान्य श्रेणी के 4, स्लीपर के 10, तृतीय वातानुकूलित के 3, प्रथम वातानुकूलित का एक कोच रहेगा। इस ट्रेन का जंक्शन पर दो मिनट का ठहराव होगा।
.ट्रेन संख्या 04815-04816 जोधपुर-मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी का संचालन 6 अक्टूबर से 26 नवंबर तक किया जाएगा। अप और डाउन ट्रैक पर ट्रेन 16 फेरे लगाएगी। ट्रेन में कुल 20 कोच रहेंगे। जंक्शन पर ट्रेन का ठहराव पांच मिनट का होगा।
बुकिंग प्रक्रिया: यात्री इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग भारतीय रेलवे की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या स्थानीय रेलवे स्टेशनों के जरिए कर सकते हैं।
वैसे ये सच में एक गुड न्यूज है जिनको भी इस दिवाली और छठ आपने घर जाना है।