Ranchi News | BIT Mesra Incident: राजधानी रांची स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT Mesra) कैंपस में बुधवार रात एक बड़ी वारदात सामने आई। MBA की एक छात्रा के साथ असामाजिक तत्वों ने न केवल छेड़छाड़ की बल्कि उस पर ब्लेड से हमला भी कर दिया। इस हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
छात्रों का गुस्सा – देर रात तक प्रदर्शन
घटना की खबर फैलते ही कैंपस में आक्रोश फैल गया। छात्रों ने प्रशासनिक भवन के पास देर रात तक विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर BIT ओपी पुलिस पहुंची और छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र सुरक्षा व्यवस्था की मांग पर अड़े रहे। छात्रों ने चेतावनी दी है कि गुरुवार को वे क्लास का बहिष्कार करेंगे।
कैंपस सुरक्षा पर उठे सवाल
विद्यार्थियों ने कहा कि बाहरी असामाजिक तत्वों का कैंपस में घुसकर हमला करना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यह घटना कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है। विद्यार्थियों ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की।
छात्र समुदाय की अपील
आंदोलन कर रहे छात्रों ने कहा कि यह सिर्फ एक छात्रा पर हमला नहीं बल्कि पूरे छात्र समुदाय की सुरक्षा पर सवाल है। उन्होंने सभी छात्रों से एकजुट होकर विरोध करने और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की अपील की।
फिलहाल BIT प्रशासन ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।