बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में अपराधियों के हौसले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांधडीह में बाइक सवार अपराधियों ने एक ट्रैक्टर चालक पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत बोकारो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
घायल की पहचान 35 वर्षीय जादू हरि के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने ट्रैक्टर चालक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिनमें से चार गोलियां उसे लगीं। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

