राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को बोकारो जिले के गोमिया व चतरोचट्टी और हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ में कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. इस दौरान एनआईए ने डिजिटल उपकरण के अलावा हथियार भी बरामद किये हैं.बताया जा रहा है कि फरवरी 2024 में बोकारो जिले के चतरोचट्टी में पुलिस और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ मामले को लेकर एनआईए ने छापेमारी की है. यह छापेमारी नक्सली गतिविधि में शामिल लोग और नक्सली समर्थकों के ठिकाने पर हुई है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.बोकारो जिला के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के जंगल में 13 फरवरी 2024 को पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी.चुट्टे पंचायत के चैयाटांड़ और दनरा के बीच गिंदौनिया जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है. भारी बारिश के बावजूद करीब दो घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग हुई. लेकिन सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकले थे. गिंदौनिया जंगल में माओवादी जोनल कमांडर बिरसेन उर्फ चंचल दा उर्फ रघुनाथ मांझी का दस्ता मूवमेंट कर रहा था. इस दस्ते में 12 से 14 कैडर थे. इस मामले को एनआईए इन टेकओवर करते हुए जोनल कमांडर बिरसेन के साथ चार हार्ड कोर नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. जिनमें बिरसेन उर्फ चंचल के अलावा एरिया कमांडर कुंवर मांझी, रामखेलावन गंझू, फूलचंद मांझी और अनुज महतो समेत अज्ञात पर केस दर्ज किया गया था.

- 04/01/2025
0
45
Less than a minute
You can share this post!
author
Related Articles
prev
next