बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल में बुधवार देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना नावाडीह थाना क्षेत्र के बारीडीह जंगल के पास हुई, जहां हमलावरों ने रास्ता पूछने के बहाने एक कार को रोका और फिर कनपटी में गोली मार दी। मृतक की पहचान हेमलाल पंडित (42 वर्ष) के रूप में हुई है, जो हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सिरई गांव के निवासी थे।
कैसे हुई घटना?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमलाल पंडित अपने पिता तुलसी पंडित के साथ सोखागिरी और झाड़-फूंक का काम कर नावाडीह से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे बारीडीह जंगल के पास पहुंचे, एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने उनकी कार (JH01FN-6635) को ओवरटेक कर रुकवाया।
युवकों ने वंशी गांव का रास्ता पूछने के लिए कार का शीशा नीचे करवाया। उसी दौरान, एक युवक ने हेमलाल की कनपटी में सटाकर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटनास्थल पर पहुंचे विधायक
घटना की सूचना मिलने पर डुमरी विधायक जयराम महतो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का जायजा लिया और बोकारो एसपी एवं बेरमो एसडीपीओ से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद स्थानीय थाना को सूचित किया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अज्ञात हमलावरों की पहचान और हत्या के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए टीमें लगाई गई हैं।