उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है ।हाल ही में एक शख्स ने इमरजेंसी हेल्प लाइन नंबर 112 डायल कर यूपी के सीएम को 26 जनवरी को जान से मारने की धमकी दी थी। वही बता दे कि शख्स को अब बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है। कॉल आते ही इसके बाद पुलिस फौरन अलर्ट हो गई । सर्विलांस के जरिए पुलिस ने फोन से ट्रैक करना शुरू कर दिया था। वही इसके तुरंत बाद आरोपी को बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी मिली है कि कॉल कर धमकी देने वाला आदमी नशे की हालत में था। धमकी देने वाला आदमी खेत में बैठकर डायल 112 पर फोन करके धमकी दी थी।
आपको बता दे बरेली के इज्ज़त नगर थाना क्षेत्र के अनिल कुमार ने मंगलवार की शाम को डायल 112 पर कॉल किया ।जानकारी के मुताबिक जिस वक्त शख्स कॉल किया उस समय वह नशे की हालत में था। वही उसने पहले पुलिस को हड़काया, फिर कहा कि वह 26 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ के गोली से उड़ा देगा। आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उसकी कायदे से खबर ली, उसके बाद नशा उतरने पर शख्स माफी मांगने लगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसे आज या कल में यहां एक अदालत में पेश किया जाएगा।आपको पता दे कि ऐसे फ्रॉड कॉल और धमकी भरे कॉल की संख्या दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। ऐसे में समाज में अशांति बढ़ती जा रही है।