झोपड़ी में चल रही थी गन फैक्ट्री, दर्जनों हथियार और भारी मात्रा में सामग्री बरामद
धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में बुधवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई में अवैध हथियार निर्माण का भंडाफोड़ हुआ है। पश्चिम बंगाल एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और धनबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने महुदा थाना क्षेत्र के सिंगड़ा बस्ती में छापा मारकर एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। यह फैक्ट्री एक झोपड़ी में संचालित हो रही थी, जहां से दर्जनों बने और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए हैं। इस छापेमारी में फैक्ट्री संचालक मुर्शीद अंसारी समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बंगाल ATS को मिली थी गुप्त सूचना
सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल पुलिस को कुछ गिरफ्तार अपराधियों से यह सूचना मिली थी कि धनबाद के सिंगड़ा बस्ती इलाके में अवैध हथियारों का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद बंगाल ATS ने धनबाद पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी और फिर दोनों टीमों ने मिलकर रात में छापेमारी की योजना बनाई।
कैसे हुआ भंडाफोड़?
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मुर्शीद अंसारी के घर को चारों ओर से घेर लिया और तलाशी शुरू की। जांच में सामने आया कि घर से एक लंबी गली पार करने के बाद एक झोपड़ी में अवैध हथियार निर्माण का काम चल रहा था। मौके पर पांच लोग हथियार बना रहे थे। पुलिस ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। हैरानी की बात यह रही कि पूछताछ के दौरान आरोपियों से जब एक घंटे में पिस्तौल तैयार करने को कहा गया, तो उन्होंने चार पिस्तौल बनाकर दिखा दीं।

बरामदगी और कार्रवाई
छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन पूरी तरह से बनी हुई पिस्तौल, 70-80 अर्धनिर्मित हथियार, भारी मात्रा में गोलियां और हथियार निर्माण की सामग्री जब्त की। जब्त किया गया सारा सामान बोरों में भरकर थाने लाया गया है। इस अभियान में महुदा, कतरास सहित आसपास के थानों की पुलिस टीम भी शामिल थी। पूरी कार्रवाई का नेतृत्व बाघमारा SDPO पुरुषोत्तम सिंह ने किया।

पूछताछ जारी
फिलहाल, गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन हथियारों की सप्लाई कहां की जा रही थी और इस रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं। इस छापेमारी को लेकर पुलिस जल्द ही और खुलासे कर सकती है।