Ranchi Dhurwa Dam Accident: प्रशिक्षण के दौरान डूबे चार पुलिसकर्मियों के शव बरामद। NDRF और गोताखोरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
Ranchi: राजधानी रांची के धुर्वा डैम में हुए दिल दहला देने वाले हादसे से पूरा पुलिस प्रशासन शोक में डूबा हुआ है। सोमवार सुबह रेस्क्यू टीम ने लापता चौथे पुलिसकर्मी का शव भी डैम से निकाल लिया। मृतक की पहचान सिपाही सत्येंद्र सिंह के रूप में हुई है। इससे पहले तीन अन्य पुलिसकर्मियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।
कैसे हुआ यह हादसा?
सूत्रों के अनुसार, चारों पुलिसकर्मी रविवार को किसी ट्रेनिंग अथवा निजी कार्यक्रम के दौरान डैम के करीब मौजूद थे। इसी दौरान एक जवान गहरे पानी में चला गया और उसे बचाने की कोशिश में बाक़ी तीन पुलिसकर्मी भी डूब गए।
फिलहाल प्रशासन की ओर से घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
लगातार चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद तुरंत ही प्रशासन ने बड़ा रेस्क्यू अभियान शुरू किया था।
- NDRF
- गोताखोर दल
- स्थानीय प्रशासन
सभी टीमें लगातार तलाश में जुटी रहीं और अंततः सोमवार सुबह चौथे पुलिसकर्मी का शव भी मिल गया।
शोक में पुलिस विभाग
एक साथ चार जवानों की मौत से पुलिस विभाग में मातम का माहौल है। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

