भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्रमंडलीय कार्यालय, पलामू ।
वादी आवेदक शिव शंकर राम, उम्र लगभग 50 वर्ष, पिता स्व० नागेश्वर राम, ग्राम + पो०- हरदागकला, थाना+प्रखण्ड-रमना, जिला-गढ़वा के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया था कि इनकी माँ जितनी देवी के नाम से डोभा का निर्माण कार्य मिला है जिसका वर्क कोड-3407012008/IF/7080903688852 है। इस डोभा निर्माण योजना को चालू करने तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर करने हेतु जब ये प्रभु कुमार B.P.O से मिले तो इनसे प्रभु कुमार B.P.O के द्वारा 12,000/- (बारह हजार) रूपया रिश्वत की मांग की गई। आवेदक घुस देना नहीं चाहते है।
उक्त आवेदन के संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू में प्रतिनियुक्त पुलिस निरीक्षक के द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया तथा सत्यापन के दौरान वादी से आरोपी 12,000/- (बारह हजार) रूपये रिश्वत लेकर वादी का काम करने के लिए तैयार हो गये। इस प्रकार आरोपी द्वारा रिश्वत मांगने की बात सत्य पाया गया । वादी के आवेदन एंव सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि०ब्यूरो, पलामू थाना काण्ड सं0-02/2025 दिनांक – 24.03.2025 धारा – 7 (a) P. C. ( Ammendment) Act 2018 पंजीकृत किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू के धावादल के द्वारा दण्डाधिकारी एंव दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में आज दिनांक – 25.03.2025 को प्राथमिकी अभियुक्त प्रभु कुमार, उम्र-38 वर्ष लगभग, ग्राम-गड़िया, पोo + थाना-बरगड़, जिला-गढ़वा वर्तमान प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (B.P.O), प्रखण्ड रमना, जिला-गढ़वा को वादी शिव शंकर राम से 12,000/- (बारह हजार) रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक भ्र०नि०ब्यूरो, पलामू।
