रांची: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी तेज़ हो गई है।
इसको लेकर चुनाव आयोग ने विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का आदेश जारी किया है। तय कार्यक्रम के अनुसार, मतदाता सूची का प्रारूप 2 सितंबर 2025 को प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद 2 सितंबर से 17 सितंबर 2025 तक मतदाता अपने नाम जोड़ने, हटाने या सुधारने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
सभी दावों और आपत्तियों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, 29 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसी के साथ घाटशिला उपचुनाव की औपचारिक तैयारियों की शुरुआत मानी जा रही है।