घाटशिला उपचुनाव: रघुवर दास का रोड शो, BJP-JMM में जुबानी जंग तेज |

घाटशिला उपचुनाव: रघुवर दास का रोड शो, BJP-JMM में जुबानी जंग तेज |

घाटशिला उपचुनाव में रघुवर दास ने रोड शो कर BJP प्रत्याशी को समर्थन दिया, वहीं झामुमो ने कहा जनता विकास और गरीबों की सरकार को चुनेगी। दोनों दलों ने जीत का दावा किया।

जमशेदपुर/घाटशिला (Jharkhand Election Update): घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। मतदान से पहले भाजपा और झामुमो दोनों ही दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। इसी क्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को घाटशिला में रोड शो किया और भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के पक्ष में समर्थन मांगा।

रोड शो में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो और पार्टी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन भी उनके साथ रहे। खुले वाहन पर सवार होकर रघुवर दास ने जनता का अभिवादन किया और कई इलाकों में लोगों से जुड़कर वोट देने की अपील की।


रघुवर दास का हमला — “राज्य भ्रष्टाचार के हवाले”

BJP नेता रघुवर दास ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने झारखंड को घोटालों, भ्रष्टाचार और माफिया राज के हवाले कर दिया है।

उन्होंने दावा किया:

“छह साल में न विकास हुआ, न रोजगार मिला। कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। जनता इस निकम्मी सरकार को सबक सिखाने का मन बना चुकी है।”

दास ने युवाओं और आदिवासी समुदाय की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि नई पीढ़ी बदलाव की वाहक बनेगी, और घाटशिला विकास चाहता है, इसलिए भाजपा को मौका देना चाहिए।


झामुमो का पलटवार — “हमारी जीत तय, यह गरीबों की सरकार”

इस दौरान झामुमो नेता और पूर्व मंत्री रामेश्वर उरांव भी चुनावी मैदान में सक्रिय दिखे। उन्होंने झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन के लिए जनसमर्थन जुटाया।

उरांव ने कहा:

“हमारी सरकार ने जनता के लिए काम किया है। यह गरीबों और वंचितों की सरकार है। जनता भाजपा के झूठे वादों में नहीं आने वाली।”

उन्होंने रघुवर दास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका शासनकाल आदिवासी विरोधी रहा है और जनता उसे अब भी याद रखती है।


राजनीतिक समीकरण

  • भाजपा उम्मीद — बाबूलाल सोरेन
  • झामुमो उम्मीद — सोमेश सोरेन
  • उपचुनाव ने बढ़ाई राजनीतिक गतिविधि
  • दोनों पार्टियाँ जनता के बीच पूरी ताकत झोंक रही हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *