गिरिडीह में इनकम टैक्स (आईटी) की टीम ने एक बार फिर दबिश दी है. चुनावी माहौल में आईटी की टीम ने इस बार किसी नेता के घर नहीं, बल्कि शहर के दो व्यवसायियों के ठिकानों पर दबिश दी है.इनकम टैक्स, रांची की टीम शुक्रवार सुबह से गिरिडीह के किताब-कॉपी के कारोबारी मनीष बर्णवाल उर्फ मिंटू के बरगंडा स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है. मनीष बर्णवाल उर्फ मिंटू की शहर के जेपी चौक पर शारदा भवन नामक किताब-कॉपी की दुकान है. वहीं आयकर विभाग की दूसरी टीम गिरिडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित राकेश बर्णवाल की शैलपुत्री स्टील नामक फैक्ट्री व उनके आवास पर छापेमारी कर रही है.
आयकर विभाग के एक दर्जन से अधिक अधिकारी सुबह में अलग-अलग वाहनों से दोनों व्यापारियों के ठिकानों पर पहुंचे और एक साथ छापेमारी शुरू कर दी. टीम घर व फैक्ट्री में कारोबार से संबंधित फाइलों व कागजात को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. आशंका जाहिर की जा रही है कि टीम आयकर चोरी की जांच कर रही है. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी.