हजारीबाग (झारखंड): चौपारण-चतरा रोड पर रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई। दुर्घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार सुबह शव के साथ जीटी रोड पर जाम लगा दिया। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात घंटों प्रभावित रहा।
ट्रेलर की चपेट में आए पिता-पुत्र
जानकारी के अनुसार परसावां निवासी मो. जमाल (52) अपने पुत्र मो. नौशाद (25) और एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक पर चौपारण की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मो. जमाल को मृत घोषित कर दिया।
गंभीर हालत में नौशाद और एक अन्य घायल को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, रास्ते में ही नौशाद ने दम तोड़ दिया। तीसरे घायल की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
अफवाह के बाद भड़के लोग
हादसे के बाद पुलिस ने ट्रेलर और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। लेकिन सोमवार सुबह यह अफवाह फैल गई कि जब्त ट्रेलर के डाले को बदल दिया गया है और बाइक गायब कर दी गई है। इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क पर धरना देकर रोड जाम कर दिया।
पुलिस और नेताओं की मौजूदगी
जाम की सूचना पर पूर्व विधायक उमा शंकर अकेला समेत कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ जमे रहे। थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी पुलिस बल के साथ लगातार जाम हटवाने का प्रयास कर रहे हैं।