हजारीबाग के एसडीओ और नोवामुंडी के सीईओ के यहां एसीबी की छापेमारी खत्म|

हजारीबाग के एसडीओ और नोवामुंडी के सीईओ के यहां एसीबी की छापेमारी खत्म|

बड़गाई की 8.86 एकड़ जमीन घोटाले में हजारीबाग एसडीओ शैलेश कुमार और नव मुंडी का मनोज कुमार के यहा चल रही भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो (एसीबी)की छापेमारी दूसरे दिन गुरुवार को खत्म हो गई।यह छापेमारी भ्रष्टाचार की जांच के सिलसिले में की गई थी।


एसीबी की टीम ने इन अधिकारियों के आवास और ऑफिस पर कार्रवाई की, जिसमें दस्तावेज़ों की जांच और प्रॉपर्टी की जांच की गई।
छापेमारी के बाद एसीबी की टीम ने बताया कि जांच जारी रहेगी और किसी भी गलत गतिविधि के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वही ये भी बताते चले गिरीडीह और धनबाद स्थित आवास से 22.09 लाख मिले । जमीन की 11 डीडी भी मिली है। वही छापेमारी में 11 मोबाइल, दो लैपटॉप और एक तब भी जब्त किया गया है।

वही ये भी खबर सामने आई है की मनोज कुमार के ठिकानों से धनबाद में 10 डिसमिल जमीन की दो डीडी, रांची में करीब 1.02 करोड़ों रुपए कीमत का डुप्लेक्स , बैंक पासबुक और 2 मोबाइल फोन जब्त किया गया है। इस छापेमारी में एसीबी को एक ऐसा दस्तावेज मिला है जो भ्रष्टाचार का मामला सामने ला रहा है।वही ये भी बताते चले की रांची सदर थाने में 1 जून 2023 को दर्ज केस के आधार पर पुलिस की सीआईडी जांच कर रही थी। वही इन सब मामलो को लाकर अब जेल में बंद भानू प्रताप से भी पूछताछ करेगी एसीबी ।उनका बयान भी दर्ज किया जायेगा क्योंकि मनोज कुमार ने बड़गाई के सीईओ रहते भानू प्रताप पर जमीन के दस्तावेजों में हीरो करने और सरकारी दस्तावेजों को गलत तरीके से घर में रखने की एफआईआर दर्ज कराई थी

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *