रांची – झारखंड सरकार ने राज्य के प्रतिभाशाली आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए एक अहम शैक्षणिक योजना की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। इस योजना के अंतर्गत हर साल 300 मेधावी छात्रों को नीट (NEET) और जेईई (JEE) की मुफ्त आवासीय कोचिंग दी जाएगी। योजना का संचालन राज्य कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा।
आवासीय कोचिंग की सुविधा रांची में:
राजधानी रांची में स्थायी कोचिंग सेंटर के निर्माण की योजना है। जब तक यह भवन तैयार नहीं हो जाता, तब तक हिंदपीढ़ी स्थित कल्याण विभाग के भवनों में कोचिंग दी जाएगी। यहां छात्रों के लिए भोजन और आवास की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
कोचिंग का स्वरूप और चयन प्रक्रिया:
छात्रों को दो समूहों में बांटकर तैयारी करवाई जाएगी:
- 11वीं कक्षा के छात्र: 2 वर्षों की कोचिंग (75 NEET + 75 JEE)
- 12वीं कक्षा के छात्र: 1 वर्ष की कोचिंग (75 NEET + 75 JEE)
छात्रों का चयन मेरिट आधारित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इस परीक्षा की विस्तृत गाइडलाइंस जल्द जारी की जाएंगी।
13 अगस्त तक एजेंसी चयन:
इस योजना के लिए 13 अगस्त 2025 तक कोचिंग प्रदान करने वाली एजेंसियों का चयन किया जाना है। इस संबंध में कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी ने जानकारी दी कि प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी।
‘आकांक्षा योजना’ का होगा विस्तार:
गौरतलब है कि राज्य सरकार 2016-17 से ‘आकांक्षा योजना’ चला रही है, जिसके तहत सैकड़ों गरीब और मेधावी छात्रों को इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी के लिए सहायता दी जा रही है। अब इस योजना का विस्तार करते हुए कल्याण विभाग इसे और अधिक छात्रों तक पहुंचाने की दिशा में काम कर रहा है।
इस पहल का उद्देश्य झारखंड के आदिवासी युवाओं को बेहतर शिक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए उचित मार्गदर्शन देना है।