आज, दिनांक 7 फरवरी, रांची स्थित प्रेस क्लब में आर्किड अस्पताल, रांची द्वारा ISHCON 2025, AIIMS, नई दिल्ली की भारतीय हर्निया सोसायटी के 16वें राष्ट्रीय सम्मेलन की घोषणा हेतु प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

इस सम्मेलन के दौरान हर्निया से पीड़ित मरीजों के लिए लाइव सर्जिकल वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 25 मरीजों की निःशुल्क सर्जरी की जाएगी। यह वर्कशॉप आर्किड अस्पताल के अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर में आयोजित होगी, जिसका सीधा प्रसारण होटल रेडिशन ब्लू में ISHCON सम्मेलन के दौरान किया जाएगा। इस लाइव वर्कशॉप में देश-विदेश के प्रतिष्ठित शल्य चिकित्सक एकत्रित होंगे, जो इन शल्य प्रक्रियाओं को लाइव देखेंगे एवं संभावित जटिलताओं पर चर्चा व शोध करेंगे।
इस लाइव वर्कशॉप के माध्यम से उपस्थित चिकित्सकगण हर्निया सर्जरी में नवीनतम तकनीकों और आधुनिक दृष्टिकोण की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, जिससे भविष्य में मरीजों को अधिक लाभ मिलेगा।
इसके बाद, 14 फरवरी 2025 को होटल रैडिशन ब्लू, रांची में CME सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें पिछले दिन की गई सर्जरी की समीक्षा एवं विस्तृत चर्चा होगी। इस कॉन्फ्रेंस में भारत के ख्यातिप्राप्त सर्जन अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन में देशभर से 250 से अधिक शल्य चिकित्सकों के शामिल होने की संभावना है।
इस आयोजन के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. गीता प्रसाद (जनरल एवं रिनल ट्रांसप्लांट सर्जन), ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. शंभु प्रसाद सिंह (रांची के प्रसिद्ध सर्जन), एवं ऑर्गनाइजिंग ट्रेजरर डॉ. रंजन कुमार (लैप्रोस्कोपिक सर्जन) हैं। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन के गेस्ट ऑफ ऑनर, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, माननीय डॉ. इरफ़ान अंसारी होंगे, जो इस सम्मेलन की गरिमा को और बढ़ाएंगे।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन में इंडियन हर्निया सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. (प्रो.) बी.के. बंसल, वर्तमान अध्यक्ष डॉ. (प्रो.) डी. पी. सिंह, IHS के सचिव डॉ. असुरी कृष्णा, IHS सेंट्रल ज़ोन के अध्यक्ष डॉ. मुमताज अंसारी, ट्रेजरर डॉ. अनुभव बिंदल समेत अन्य प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सक बतौर वक्ता शामिल रहेंगे। इस सम्मेलन में देशभर के श्रेष्ठ शल्य चिकित्सक अपने महत्वपूर्ण केस स्टडी और शोध प्रस्तुत करेंगे।
ISHCON 2025 का मुख्य उद्देश्य हर्निया के उपचार में हो रही नवीनतम प्रगति और सर्जरी तकनीकों पर विचार- विमर्श करना है, ताकि पूरे देश के मरीजों को उन्नत चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सके।
इस प्रेस वार्ता को आर्किड अस्पताल के डायरेक्टर, श्री सिद्धांत जैन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.के. गुप्ता, • ऑर्गनाइजिंग प्रेसिडेंट डॉ, शंभु प्रसाद सिंह, आर्किड अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. (कर्नल) अंजनी एवं एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. गीता प्रसाद और जनरल एवं एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. रंजन कुमार कुमार ने संबोधित किया।