इस बार रांची शहर में मां दुर्गा के आगमन से पहले ही कांटाटोली फ्लाइओवर पर वाहन चलने लगेंगे। खबरों के अनुसार 30 सितंबर तक फ्लाइओवर पर यातायात शुरु करने के लिए सभी जरुरी काम कर ली जाएं। इसको लेकर नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने सोमवार को फ्लाइओवर के निर्माण कार्य का निरक्षण करने पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ जुडको और कंटोटोली फ्लाइओवर का काम कर रही एजेंसी डीआरए के प्रतिनिधि भी मैजूद थे ।
विकास और आवास विभाग के प्रधान सुनील कुमार ने सचिव को जानकारी दी।
बताया की फ्लाइओवर के सभी 486 प्रिकोस्ट सेगमेंटल बॉक्स चढ़ाए जा चुके है।सभी बॉक्स को केबल से बांध कर विषेश ग्लू से कोड़ा जा चुका है ।
फ्लाइओवर पर लाइट की भी अच्छी व्यवस्था की गई है।
कांटाटोली फ्लाइओवर लाइट के लिए लगभग 125 स्ट्रीट लाइट लगाने का काम चल रहा है।साथ ही साथ फ्लाइओवर के नीचे भी एलईडी बल्ब लगाए जा रहे है। लाईट लगने से लोगो को काफ़ी हद तक राहत मिलेगी
इसके बाद नवंबर तक शुरू होगा रातु रोड कॉरिडोर फ्लाइओवर।
रातु रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का लगभग 85% पूरा हो गया है।
वही बता दे की जाकिर हुसैन पार्क से सर्द मैदान हुआ ईट बस स्टैंड रूट के कुल 102 पिलर बन गए हैं।
नागा बाबा खटाल से किशोर यादव चौक के बीच रेप बनाने और गार्डनर चढ़ाने का काम पूरा कर लिया है।ऐसे ये फ्लाइओवर भी जनवरी 2025 तक कंप्लीट होने का डीडलाइन दिया गया है।
लेकिन ऐसे नवंबर तक शुरू करने की तैयारी है ताकि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर केंद्र सरकार की ओर से रांची वासियों को तोहफा दिया जा सके।