नवरात्रि के शुभ अवसर पर जेसीआई रांची नियो द्वारा डांडिया नाइट नियोरात्रि सीजन-4 का आयोजन दिनांक – 6 अक्टूबर 24, दिन- रविवार को रांची क्लब, मेन रोड में संध्या 6:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है।
इस आयोजन के मुख्य संयोजक जैसी सकेत सर्राफ ने बताया कि मुंबई से शिरकत कर रही बॉलीवुड की प्रसिद्ध सिंगर प्रीति भल्ला अपनी पूरी टीम के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए पधार रही है। पारंपरिक गुजराती परिधानों से सुशोभित सज-संवर के आए हुए दर्शकों को थिरकाने के लिए दिल्ली से लाइव बैंड आ रहे हैं। महौल को बाँधकर रखने के लिए बेहतरीन डीजे नेत्र अपने साजो सामान के साथ दर्शकों को थिरकाने के लिए पहुंच रहे हैं। दर्शकों को ताल पे ताल थिरकाने के लिए स्थानीय कलाकार की भी व्यवस्था की गई है। डांडिया के साथ में व्यंजनों का लुफ्त उठाने के लिए लजीज व्यंजनों के भी स्टाल लगाए जा रहे हैं।
अध्यक्ष गोपेश गोयनका ने बताया कि डांडिया नाइट में एंट्री पास के माध्यम से ही होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य रक्षा मंत्री श्री संजय सेठ जी रहेंगे एवं कार्यक्रम के टाइटल स्पॉन्सर तुलस्यान ज्वेलर्स तथा उप-स्पॉन्सर AVETA IVF हैं। कार्यक्रम की तैयारी में संस्था के सदस्य पूरी मेहनत और लगन के साथ लगे हुए हैं।
आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक साकेत सर्राफ के साथ सह-संयोजक शंकर मुरारका, विवेक अजमेरा, विकास काबरा, करण चितलांगिया, कार्यक्रम प्रभारी मयंक कोठारी, राहुल घोष, प्रभदीप सिंह, सुमित महलका, उपाध्यक्ष अभिषेक सिन्हा सचिव तिरु आशीष जालान, कोषाध्यक्ष अनुज अग्रवाल,,विकास गोयल, कुशल सर्राफ, सुरेश कयाल, सौरव रायका के साथ जेसीआई रांची नियो के सारे सदस्य प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से लगे हुए हैं। यह सारी जानकारी मीडिया प्रभारी राहुल पोद्दार ने दी।