झारखंड बंद 2025 (Jharkhand Bandh 2025):
सिरमटोली रैंप विवाद को लेकर आज झारखंड के कई जिलों में बंद का व्यापक असर देखा गया। राजधानी रांची, लातेहार और गुमला समेत अन्य जिलों में आदिवासी संगठनों के आह्वान पर बंद शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावी रहा।
सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाले इस बंद के दौरान लोग सरना झंडा और विभिन्न मांगों वाले पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे। उनकी मुख्य मांगों में सरना धर्म कोड की मान्यता, आदिवासी जमीन की रक्षा, और सादा पट्टा पर रोक शामिल रही।

रांची के कई इलाकों में सड़कों पर बांस और बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और शहर के कई हिस्सों में जाम की स्थिति बन गई। आम जनता को वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करनी पड़ी और लोग गूगल मैप की मदद लेते दिखाई दिए।

चान्हो में बंद समर्थकों ने चादर बिछाकर सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया, जबकि खेलगांव में प्रदर्शनकारी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर सड़क पर खड़े हो गए और रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया।
बंद को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहा। पुलिस बल की तैनाती जगह-जगह की गई थी ताकि किसी भी तरह की हिंसा या उपद्रव की स्थिति से निपटा जा सके। अब तक बंद शांतिपूर्ण रहा और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई थी, लेकिन अधिकांश दुकानें, कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।