राँची :झारखंड टेनिस एसोसिएशन की आम सभा संपन्न, खिलाड़ियों के पेपरलेस रजिस्ट्रेशन की हुई बात |

राँची :झारखंड टेनिस एसोसिएशन की आम सभा संपन्न, खिलाड़ियों के पेपरलेस रजिस्ट्रेशन की हुई बात |

रविवार को झारखंड टेनिस एसोसिएशन की आम सभा रांची के स्टेशन रोड स्थित होटल ग्रीन होरिजन में एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में गोड्डा, देवघर,दुमका, साहेबगंज, जामताडा ,रामगढ़, खूंटी, धनबाद, चतरा, गढवा, हज़ारीबाग़, सिमडेगा आदि ज़िलों के अध्यक्ष, सचिव अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

बैठक में लिए गए निर्णय

1.पिछले बैठक की समीक्षा की गई एवं उसे सर्वसम्मति से पारित कर लिया गया.

2.वर्ष 2023-24 के लिए सचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. हाउस ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया.

3.वित्तीय वर्ष 2023-24 का अंकेक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. निर्विवाद इसे पारित किया गया.

4.आगामी वर्ष 2024-25 के कैलेंडर पर चर्चा की गई. जिसमें सबसे पहले विभिन्न आयु वर्ग के झारखंड राज्य टेनिस टूर्नामेंट किया जाएगा. इसके अलावा वर्ल्ड सीरीज की इनामी राशि की प्रतियोगिता के अलावा राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष चैंपियनशिप कराने का निर्णय लिया गया.

5.झारखंड टेनिस एसोसिएशन ने अपने वेबसाइट पर खिलाड़ियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन करते ही उनका आईडी कार्ड मिल जाएगा जिसे वो डाउनलोड कर सकते हैं. इस से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्णतः पेपरलेस हो गई है.

6.अध्यक्ष केके सिंह ने विभिन्न ज़िलों को टेनिस प्रारंभ करने के लिए संघ की तरफ़ से दो रैकेट एवं बॉल देने की घोषणा की.

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *