हजारीबाग: झारखंड में उग्रवादियों की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल तापीन नॉर्थ प्रोजेक्ट में शनिवार देर रात टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के उग्रवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। हथियारबंद उग्रवादियों ने आरकेएस आउटसोर्सिंग कंपनी के छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया और मौके पर पर्चा छोड़कर कोल कंपनियों को खुली धमकी दी।

आधी रात को मचाया तांडव
घटना शनिवार रात करीब 12 बजे की है। दर्जनों की संख्या में पहुंचे टीपीसी उग्रवादियों ने कंपनी परिसर में खड़े तीन हाइवा और तीन कॉप्लेन वाहनों को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना के तुरंत बाद कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी।
चरही थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पानी टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया। रविवार सुबह एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस वारदात के बाद सीसीएल और आरकेएस कंपनी के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।
पर्चा छोड़ दी चेतावनी
उग्रवादियों ने घटनास्थल पर पर्चा फेंकते हुए कोल कंपनियों और आउटसोर्सिंग एजेंसियों को सख्त चेतावनी दी। पर्चे में लिखा था:
“नॉर्थ कोल कंपनी में काम करने वाली सभी प्राइवेट कंपनियां जैसे आरकेएस, आरटीसी, शिव इंटरप्राइजेज समेत उनके जीएम, पीओ, कर्मचारी, मुंशी, डियो होल्डर, ट्रांसपोर्टर और पेलोडर मालिक अपना काम तत्काल बंद कर दें। जब तक संगठन से बात नहीं होती, काम करना जानलेवा साबित हो सकता है। अगली बार केवल नुकसान नहीं, बल्कि जान भी जा सकती है।”
प्रशासन अलर्ट
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की तैनाती बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, हालांकि उग्रवादी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।